मऊः पिछले दिनों सदर विधानसभा के बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड पर 4 फर्जी शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए थे. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने विधायक सहित अन्य दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही 2 लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई भी की है. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जनपद के सभी शस्त्र लाइसेंस का वेरिफिकेशन कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पुलिस लाइन में पहुंचकर शस्त्र लाइसेंसधारी अपना वेरिफिकेशन करा रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड पर चार शस्त्रों की सिफारिश की गई थी. चारों लाइसेंसधारी मऊ जनपद के निवासी नहीं है. उक्त प्रकरण में सभी शस्त्रधारक, तत्कालीन थाना प्रभारी और लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उसके बाद ही जिला प्रशासन ने जनपद के सभी शस्त्र और लाइसेंस के सत्यापन का अभियान चलाया है.