मऊः जिले की कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी शहजाद पुत्र जमशेद रजा को गिरफ्तार कर लिया है. वो गाजीपुर के थाना मोहम्मदाबाद के मोहरूपुर का रहने वाला है. शहजाद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का साला है. गिरफ्तार अभियुक्त गैंगस्टर और फर्जी शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में वांछित था.
फर्जी शस्त्र लाइसेंस का मामला मऊ के दक्षिण टोला थाना में दर्ज है. जिसमें विधायक मुख्तार अंसारी के पैड पर फर्जी तरीके से लाइसेंस बनाया गया है. सिओ सिटी ने बताया कि शहर कोतवाल धीरेन्द्र श्रीवास्तव क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी अनवर शहजाद पुत्र जमशेद रजा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आया हुआ है.