मऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने बाल विकास परियोजना विभाग में नियुक्त आंगनवाड़ी वर्कर्स व सहायिकाओं की सेवा समाप्ति की उम्र 62 वर्ष कर दी है, जिसके खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. सोमवार को मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपनी सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल करने के लिए उपवास रखा. प्रर्दशन कर रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांग पत्र दिया.
उपवास पर बैठी कार्यकर्त्रियों ने कहा कि हम पूरी तन्मयता के साथ प्रदेश भर में सेवा दे रहे हैं. जन-जन तक पहुंचकर सरकारी सुविधाओं को मुहैया कराते हैं. भारत को पोलियो मुक्त कराने में हमने अहम भूमिका निभाई. कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में कर रहे हैं. साथ ही जनता को जागरूक करने के साथ-साथ पोषण मिशन सहित सभी काम जारी हैं. इन सबके बावजूद सरकार हमारे साथ नहीं है. आपको बता दें कि, 62 वर्ष की उम्र सीमा पूरी करने वाले मानदेय कर्मियों की सेवा समाप्त करने का निर्देश विशेष सचिव उत्तर प्रदेश ने जारी किया है.