उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना महामारी से निपटने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ और समाजसेवियों ने दी सहायता राशि

कोरोना वायरस महामारी ने निपटने के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है. यूपी के मऊ जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ और समाजसेवियों आगे आए हैं. इन लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ डीएम को कई लाख की सहायता राशि मदद दी है.

social workers donation against corona virus in mau
कोरोना आपदा से निपटने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ और समाजसेवियों ने दी सहायता राशि

By

Published : Apr 5, 2020, 9:13 AM IST

मऊ:कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए जनपद के कई लोग जरूरतमंदों सहित प्रशासन और सरकार का सहयोग करने में लगे हुए है. ऐसे में जिलाधिकारी के माध्यम से कोरोना आपदा से निपटने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ बड़राव ब्लॉक प्रधानसंघ रतनपुरा सहित समाजसेवियों ने सहायदा राशि के रूप में मदद की.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सबसे पहले बड़राव ब्लॉक की आंगनबाङी कार्यकर्ताओं ने 36 हजार की मदद कोरोना के खिलाफ की. बता दें कि इनके द्वारा हर समय प्रशासन के साथ मिल कर किसी भी समस्या को खत्म करने के लिए आगे रखने का काम किया जाता है. इसके बाद रतनपुरा ब्लॉक के प्रधान संघ ने 34,600 की मदद की.

साथ ही भाजपा नेता अशोक सिंह की अगुवाई में समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने 51 हजार, कृष्ण कान्त मिश्रा 25 हजार, संजय कुमार सिंह 31 हजार, प्रवीण कुमार सिंह 25 हजार रुपये की मदद की. बता दें कि इन लोगों के द्वारा मदद की गई राशि से कोरोना आपदा से निपटने में प्रशासन और सरकार को मदद मिलेगी.

इसके साथ ही जनपद के लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रशासन और सरकार का कई माध्यमों से मदद करने में लगे हुए है. कोई जरूरतमदों के लिए राशन और भोजन की व्यवस्था कर रहा है. तो कोई आर्थिक रुक से प्रशासन और सरकार की मदद करने सहयोग कर रहा है. इसके अलावा प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील है कि वह बढ़ चढ़ कर इस कोरोना आपदा की घङी में सरकार और प्रशासन की मदद करें.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के 60 नए मामले, कुल संख्या हुई 234

ABOUT THE AUTHOR

...view details