मऊ:देश के विभिन्न राज्यों में जिलेस्तर पर राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत AAA (आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी) नवाचार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें सहजन के प्रयोग को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहीं आंगनबाड़ी महिलाओं और सीडीपीओ को रविवार को डीएम ने सम्मानित किया. इस दौरान एसपी, एएसपी, एसडीएम, सीएमओ, सीएमएस सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
क्या है राष्ट्रीय पोषण मिशन
- पीएम मोदी ने राजस्थान के झुंझुनूं में मार्च 2018 को इस मिशन का आरंभ किया था.
- मिशन में कुपोषण के खिलाफ विभिन्न योजनाएं शामिल की गई हैं.
- जिलों में AAA (आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी) नवाचार कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
- कार्यक्रम में लोगों को कुपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूक किया जाता है.
- विभिन्न गतिविधियों के जरिए पोषक तत्वों और स्रोतों की जानकारी दी जाती है..
सहजन के लाभ
- यह दुनिया का सबसे पूरक पोषक आहार है.
- सहजन का फल, फूल, बीज, पत्तियां सभी लाभदायक है.
- इससे कैल्शियम, विटामिन और प्रोटीन की कमी दूर होती है.
- पत्ती के रस को दूध में मिलाकर पिलाने से बच्चों की हड्डियां मजबूत होती है.
- कुपोषण दूर करने में सहजन बहुत ही लाभकारी है.