उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 2, 2019, 9:49 PM IST

ETV Bharat / state

ठेले पर चिकित्सा व्यवस्था! नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर अस्पताल पहुंचा मरीज

जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही सामने आयी है. जहां एम्बुलेंस की सेवा न मिलने पर एक मरीज को ठेले की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एम्बुलेंस सेवा न मिलने से ठेला पर पहुंचा मरीज

मऊः अभी हाल ही के बीते 28 जून को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जिले को 6 एम्बुलेंस सेवा की सौगात दिया गया था. इसके बाद भी सेवा का हाल ऐसा है कि पीड़ित को ठेले के सहारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एम्बुलेंस सेवा न मिलने से ठेला पर पहुंचा मरीज.

क्या है पूरा मामलाः

  • घटना जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के चांद पुरा मोहल्ला की है.
  • शोहरा खातून के पति का पैर टूट गया था. तत्काल ही शोहरा खातून ने 108 नम्बर पर कॉल किया.
  • नंबर डायल होने के बाद किसी तरह का प्रतिक्रिया नहीं मिली.
  • इसके बाद पड़ोसी की मदद से अपने पति को ठेले पर लादकर खातून जिला अस्पताल पहुंची.
  • इस सब के बीच प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा और 108 एम्बुलेंस सेवा की पोल खुल गयी.

शोहरा खातून ने बताया कि हमने कई बार 108 एम्बुलेंस को फोन किया था, लेकिन फोन न लगने से हम अपने पति को ठेले पर लेकर आ रहे हैं.

एम्बुलेंस 108 की सेवा लखनऊ से संचालित होती है. यदि पीड़िता को इसकी जानकारी होती तो समय पर एम्बुलेंस सेवा उसको मिल जाती.
-ब्रिज कुमार, सीएमएस मऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details