मऊ: हाथरस कांड को लेकर सीएम योगी और क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सुभासपा नेता कमल भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में बैठक के दौरान सुभासपा नेता ने हाथरस कांड को लेकर सीएम योगी और क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सुभासपा नेता कमल भारती और दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, मामले को लेकर जनपद के क्षत्रिय समाज में सुभासपा नेता कमल भारती के प्रति नाराजगी है.
मऊ: सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुभासपा नेता गिरफ्तार
यूपी के कोपागंज थाना क्षेत्र में सुभासपा नेता ने हाथरस कांड को लेकर सीएम योगी के साथ क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सुभासपा नेता कमल भारती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सोची समझी साजिश के तहत बनाया गया था वीडियो
एक अक्टूबर को कोपागंज थाना क्षेत्र में सुभासपा नेता कमल भारती ने बैठक की थी, जिसमें उसने मुख्यमंत्री सहित क्षत्रिय समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद चार अक्टूबर को बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में लोग आक्रोशित हो उठे. जनपद में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन होने लगा. इसके बाद मामले में गम्भीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सक्रिय कर दिए. मंगलवार को क्षेत्रधिकारी घोसी के नेतृत्व में एसओजी सर्विलांस टीम व थाना पुलिस घोसी ने वांछित कमल भारती सहित दो सह अभियुक्त रविन्द्र गौतम और गणेश भारती को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में एसपी सुशील घुले ने बताया कि कमल भारती ने वीडियो सुनियोजित तरीके से बनाया था. साथ ही इन्होंने खुद ही वीडियो वायरल किया है. जिसका उद्देश्य समाज में जातीय भवना भड़काने का था.