मऊ: पूर्व ब्लाक प्रमुख गैंगस्टर अजीत सिंह की पत्नी रानू ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. रानू सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. रानू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख की सीट को लेकर गैंगस्टर कुंटू सिंह के आदमी दबाव बना रहे हैं. बीडीसी सदस्यों को लगातार धमकियां दी जा रही हैं. ऐसे में सभी को मऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा दिया जाए.
बता दें पूर्व ब्लाक प्रमुख गैंगस्टर अजीत सिंह की हत्या बीते 6 जनवरी को लखनऊ के कठौता चौराहे पर कर दी गई थी. जिसका आरोप गैंगस्टर कुंटू सिंह, अखंड सिंह और पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लगा है. अजीत सिंह की हत्या का पूरा मामला मोहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक प्रमुख की सीट को लेकर के माना जाता रहा है.
अजीत सिंह की पत्नी ने बताया जान का खतरा, एसपी को लिखा पत्र - ranu singh wife of ajeet singh
मऊ जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और गैंगवार में मारे गए अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. रानू सिंह ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है और बताया कि मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख की सीट को लेकर गैंगस्टर कुंटू सिंह के आदमी दबाव बना रहे हैं.
अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह
वहीं अजीत सिंह की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी रानू सिंह ब्लाक प्रमुख की दावेदारी कर रही हैं. ऐसे में कुंटू सिंह के आदमी अब सीट को कब्जाने में जुट गए हैं और सीट को लेकर दबाव बना रहे हैं जिसको लेकर रानू सिंह ने सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Last Updated : May 19, 2021, 7:17 PM IST