मऊ: जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का वैज्ञानिकों और किसानों ने स्वागत किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि केंद्र के सहयोग से किसान खेती को किस प्रकार अपनाएंगे और जैविक एवं रासायनिक खादों का किस प्रकार उपयोग करेंगे, जिससे उनकी खेती अच्छी हो सके.
मऊ: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा, किसानों की आमदनी बढ़ाने पर सरकार कर रही काम - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
उत्तर प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मऊ जिले के पिलखी गांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कृषि केंद्र की मुख्य भूमिका किसानों को जागरूक करना है.
कृषि को लेकर प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह मंशा है कि कृषि विज्ञान केंद्र को और क्रियाशील करना है. सरकार की मंशा है कि किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुना किया जाए. इसके लिए अलग-अलग तरह की योजना किसानों के लिए चलाई जा रही हैं.
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने भूमि को कृषि उपज बनाना, मृदा उर्वरक का संरक्षण करना, ऊसर क्षेत्र में फसल उत्पादन करने की तकनीकी आदि को विस्तारपूर्वक किसानों को बताया. इस अवसर पर यसयेन सिंह चौहान, ऐपी राव, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे.