मथुरा: सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर फ्लाईओवर की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. घंटों तक ग्रामीण भी सड़क पर नारेबाजी करते रहे जिसके चलते काफी लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कई घंटों तक फ्लाईओवर की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे. ग्रामीणों का कहना था कि फ्लाईओवर न होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. नवयुवक सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं. जबकि फ्लाईओवर की मांग पिछले कई सालों से चली आ रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को छटीकरा राधाकुंड मार्ग पर बाइक टेंपो की भिंड़त में एक टेंपो सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. जिसमें समीपवर्ती गांव जैत के रहने वाले बाइकसवार युवक हरिओम की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी. रविवार देर शाम मृतक हरिओम का अंतिम संस्कार कर श्मशान स्थल से लौट रहे सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा हाइवे पर पहुंचते ही भड़क उठा और उन्होंने पुलिस चौकी के सामने दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जैंत गांव के पास ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. इसके बाद दिल्ली आगरा हाईवे पर दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी हुई है.
हाईवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही सीओ सदर, कोतवाली प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए . मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण गांव के सामने अंडर पास या ब्रिज बनाने की मांग को लेकर अड़े रहे.