मऊ: सोमवार को टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं की मांग है कि जीएसटी पोर्टल की अनियमितता को दूर किया जाए. इससे तमाम तरह की दिक्कतें आ रही हैं. इस दौरान सभी ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम योगी को मांग पत्र सौंपा.
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर सीएम योगी को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग का जीएसटी पोर्टल पूरी तरह से चौपट हो चुका है. लेट फीस बेतहाशा लग रही है, जिससे आम आदमी को बहुत परेशानी हो रही है, इससे अधिक अधिक धन उगाही का भी यहां पर काम हो रहा है. व्यापारियों को बेवजह नोटिस आ रहे हैं.