उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: बर्खास्त 64 फर्जी शिक्षकों पर लगेगा गैंगस्टर, 6 करोड़ की वसूली के लिए होगी कुर्की - मऊ जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बर्खास्त किए गए 64 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ डीएम ने गैंगस्टर की कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही सरकारी धन 6 करोड़ की रिकवरी के लिए कुर्की की कार्रवाई करने का निर्णय लिया.

डीएम ने बर्खास्त शिक्षकों को नोटिस जारी की
डीएम ने बर्खास्त शिक्षकों को नोटिस जारी की

By

Published : Jun 21, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:46 PM IST

मऊ:जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जिले में अब तक बर्खास्त हुए 64 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही डीएम ने इन फर्जी शिक्षकों को वेतन के रूप में दिए गए 6 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई करने का रास्ता भी साफ किया है.

सरकारी धन की होगी वसूली
लंबे समय से कुछ शिक्षक फर्जी तरीके से नौकरी कर सरकारी धन का बखूबी उपयोग कर रहे थे. जांच के बाद तकरीबन 64 शिक्षकों को बर्खास्त भी किया गया था. इन शिक्षकों के यहां सरकारी धन 6 करोड़ के वेतन की रिकवरी भी करने के लिए नोटिस जारी की गई थी, लेकिन किसी भी फर्जी शिक्षक ने जवाब नहीं दिया.

कुर्की की होगी कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बर्खास्त शिक्षकों से धन वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इन सभी शिक्षकों से धन हर हाल में वसूला जाएगा. विभागीय स्तर पर भी बर्खास्त शिक्षकों के संदर्भ में जांच कराई जाएगी. संबंधित लिपिक भी जांच की जद में आएंगे.

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details