उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ जिले में अवैध अस्पताल को प्रशासन ने किया सीज

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल को प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर सीज कर दिया गया है. यह अस्पताल नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित आईकॉन नाम का हॉस्पिटल बगैर किसी पंजीकरण, बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था.

etv bharat
अस्पताल को प्रशासन ने किया सीज.

By

Published : Dec 12, 2019, 6:28 PM IST

मऊ: जिले मेंआइकॉन नाम से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल में कई विभाग संचालित हो रहे थे. एक चिकित्सक के नाम पर सभी विभाग चलाए जा रहे थे. वहीं प्रशासन ने अस्पताल को मरीजों से खाली करवा कर उसे सीज करते हुए अपना ताला जड़ दिया. मरीजों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

अस्पताल को प्रशासन ने किया सीज.

कुछ मरीजों को आइसीयू में भी भर्ती कराया गया, जिन्हें कोई परेशानी न होने की बात कहकर छोड़ दिया गया. अस्पताल पर कार्रवाई होते ही संचालक राहुल शुक्ला वहां से फरार हो गया. कुछ देर बाद प्रशासन द्वारा राहुल शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में 6 कर्मियों के विरुद्ध FIR दर्ज

संचालक के विरुद्ध की गई कानूनी कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह की अगुवाई में अस्पताल को सीज किया गया. साथ ही संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें:-युवतियों को अब घर तक पहुंचाएगी यूपी पुलिस की 112 नंबर सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details