उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में एडीजी ने की बैठक, कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी करें स्वागत - administration alert regarding judgement of ayodhya dispute case in mau

वाराणसी जोन के एडीजी ब्रजभूषण संग डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी शनिवार को मऊ पहुंचे. इस दौरान शाही कटरा मैदान में अल्पसंख्यकों और सभी धर्मों के लोगों के साथ अयोध्या मामले को लेकर जनसभा की गई.

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद को लेकर जनसभा

By

Published : Nov 3, 2019, 2:44 PM IST

मऊ:जिले की जनता दंगों का दंश कई बार झेल चुकी है. इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसी तैयारी के साथ शासन के आलाधिकारी जिले में सभी धर्मों के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं. शनिवार सुबह वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण संग डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी मऊ पहुंचे.

जिले में पुलिस ने की जनसभा.

इसे भी पढ़ें-पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री रिजवी का बयान, 'पक्ष में आए फैसला तो भी राम मंदिर निर्माण के लिए दें जमीन'

अयोध्या फैसले को लेकर जनसभा का आयोजन
जिले के शाही कटरा मैदान में अल्पसंख्यकों और सभी धर्मों के लोगों के साथ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद को लेकर जनसभा की गई. जनसभा में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने की अपील की गई. इसका उद्देश्य था कि फैसला चाहे राम जन्मभूमि के पक्ष में या फिर बाबरी मस्जिद के पक्ष में आए, सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना है.

एडीजी वाराणसी जोन कहा कि
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है, जिसको लेकर हम पूरी तरीके से तैयार हैं. पुलिस किसी भी स्थिति के लिए तैयार है. पूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहेगी, ऐसी उम्मीद कर रहे हैं.

शाही कटरा के मौलाना ने कहा कि
शाही कटरा के मैदान से जब अमन और शांति के पैगाम का फैलता है, तो पूरे हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैलता है. इसलिए सभी से अपील करते हैं कि शांति और अमन-चैन बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details