मऊ:कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क है. बाहर से आने वाले एक-एक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. सोमवार को जिले में केरल से आए 25 लोगों की जिला चिकित्सालय में मेडिकल टेस्ट किया गया. इसमें से तीन व्यक्ति का तापमान 100 ℃ से अधिक था, जिनको दवा देकर 14 दिन तक रूटीन चेकअप कराने के निर्देश दिए गये.
सभी व्यक्ति जिले के घोषी क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो एर्नाकुलम एक्सप्रेस से केरल से बनारस आए थे. रिजर्व साधन से बनारस से आते वक्त जैसे ही जिले की सीमा में पहुंचे. चेकपोस्ट पर पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवा छोड़ दिया.