उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का हो रहा चेकअप - उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना वायरस को लेकर जहां समूचा विश्व परेशान है, वहीं यूपी के मऊ में जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बाहर से आने वाले प्रत्येत व्यक्ति का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.

etv bharat
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Mar 24, 2020, 6:05 PM IST

मऊ:कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क है. बाहर से आने वाले एक-एक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. सोमवार को जिले में केरल से आए 25 लोगों की जिला चिकित्सालय में मेडिकल टेस्ट किया गया. इसमें से तीन व्यक्ति का तापमान 100 ℃ से अधिक था, जिनको दवा देकर 14 दिन तक रूटीन चेकअप कराने के निर्देश दिए गये.

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट.

सभी व्यक्ति जिले के घोषी क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो एर्नाकुलम एक्सप्रेस से केरल से बनारस आए थे. रिजर्व साधन से बनारस से आते वक्त जैसे ही जिले की सीमा में पहुंचे. चेकपोस्ट पर पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवा छोड़ दिया.

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट.

केरल से आए 25 व्यक्ति को पुलिस अस्पताल लेकर आई थी. सभी का मेडिकल परीक्षण किया गया. तीन व्यक्ति का तापमान अधिक था, उन्हें दवा दी गई. 15 दिन तक करीबी स्वास्थ्य केंद्र पर रूटीन चेकअप के लिए कहा गया. वहीं खांसी, जुकाम और कोई गम्भीर स्थिति आती है तो जिला अस्पताल आने को कहा गया है.

बृज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details