मऊ: देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस और भाई-बहन के रक्षाबंधन के पर्व को पूरा देश मना रहा है. यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन और जीआरपी टीम ने मऊ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
मऊ: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर मुस्तैद दिखा प्रशासन - मऊ प्रशासन
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के पर्व पर जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन और जीआरपी टीमों ने रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ भी की, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके.
रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग करती पुलिस की टीम
रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन ने किया हाई अलर्ट-
- देश में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
- इस दोगुनी खुशी के अवसर पर किसी प्रकार की कोई घटना न घटित हो, इसके लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा.
- स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिले में हाईअलर्ट कर दिया गया है.
- सुरक्षा के मद्देनजर में डॉग स्क्वायड, जीआरपी टीम सहित पुलिस बल के साथ यात्रियों के सामानों की चेकिंग की गई.
- चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.