उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, तैयारी के लिए बैठक - राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए मऊ में बैठक

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी के लिए बुधवार को अपर जिलाधिकारी ने बैठक की.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस

By

Published : Jan 20, 2021, 1:07 PM IST

मऊःजिले में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी के लिए बुधवार को अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ जनपद में आयोजित किया जाएगा.

होगा शपथ ग्रहण
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त बीएलओ बूथों पर संबंधित तहसील के एसडीएम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीआरसी सेंटर तथा ईएलसी पर एवं जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता कराई जानी है. स्कूल, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से गेम्स, स्लोगन राइटिग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी.

दिव्यांगों के लिए स्पेशल कैंप
उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम बढ़ाए जाने के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाने तथा दिव्यांगजन एप को लोकप्रिय बनाने के साथ दिव्यांगजनों को जागरूक किया जाना है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में शारीरिक दूरी सहित अन्य बचाव के सुरक्षा सावधानियों के संबंध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों का पालन निश्चित रूप से करते हुए ही समस्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

जरूर कराएं फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रत्येक कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स एवं वीडियोग्राफी अवश्य कराएं. जिससे इनका प्रमाण निर्वाचन आयोग को भेजा जा सके. उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के दिन नए मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई हो तथा मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सम्मिलित कर जागरूक किया जाना है. इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, मनोरंजन कर निरीक्षक, जिला समन्वयक नेहरू युवा कल्याण अधिकारी सहित रजनीश सिंह उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details