मऊ:गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 501 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. सोनीधापा के मैदान से शुरू होकर बाल निकेतन होते हुए कोतवाली, रोजा, आर्य समाज स्कूल, डीएवी इंटर कॉलेज से मिर्जाहदीपूरा चौक तक यात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए.
मऊ: एबीवीपी ने 501 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, 1800 छात्र हुए शामिल - 501 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा 501 मीटर लंबे झंडे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
501 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा.
तिरंगा यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर फूलों की पंखुड़ियां भी बरसाई गईं. इस प्रकार स्वागत देख सभी कार्यकर्ता बहुत ही प्रसन्न हुए. साथ ही तय स्थान पर तिरंगा यात्रा संपन्न हुई. मिर्जादीपुरा चौक पर समापन से पहले विद्यार्थी परिषद की उपलब्धियां एवं गणतंत्र दिवस का महत्व भी बताया गया. इसके साथ ही बताया गया कि मऊ जिला एक राष्ट्रवादी विचारधारा वाला जिला है.