उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुभासपा के खिलाफ इस संगठन ने उतारे प्रत्याशी, कहा-मोदी-योगी से बैर नहीं, ओमप्रकाश तुम्हारी खैर नहीं - akhil bharatiya rajbhar sangathan

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के खिलाफ 39 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इससे नाराज अखिल भारतीय राजभर संगठन ने मोर्चा बनाकर सुभासपा के खिलाफ अपने 17 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

लालचंद राजभर, अखिल भारतीय राजभर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Apr 22, 2019, 4:59 AM IST

मऊ : पिछले कई महीनों से ओमप्रकाश राजभर द्वारा भाजपा से सीट बंटवारे की मांग की जा रही थी, लेकिन 11 अप्रैल को पहले चरण की 8 सीटों पर मतदान होने के बाद भी भाजपा नेतृत्व ने कोई निर्णय नहीं लिया. इससे नाराज होकर दूसरे चरण से पहले ओमप्रकाश राजभर ने 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. वहीं ओमप्रकाश राजभर पर भाजपा को ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाकर अखिल भारतीय राजभर संगठन (अभारस) ने उनके खिलाफ 17 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.

सुभासपा के खिलाफ अखिल भारतीय राजभर संगठन ने उतारे अपने उम्मीदवार, देखें वीडियो

मोदी योगी से बैर नहीं, ओमप्रकाश तुम्हारी खैर नहीं

  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
  • ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल की सभी सीटों, जिनमें पांचवे, छठे और सातवें चरण के लिए मतदान होना है, उप पर अपने 39 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.
  • ओमप्रकाश राजभर के इस फैसले से नाराज होकर अखिल भारतीय राजभर संगठन ने सुहेलदेव जनता पार्टी, फूलन सेना के समर्थन से संयुक्त स्थायी मोर्चा बनाया है.
  • मोर्चा ने नारा दिया है- मोदी योगी से बैर नहीं, ओमप्रकाश तुम्हारी खैर नहीं.

सुभासपा के खिलाफ अभारस ने इन सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

1. चन्दौली - उमेश राजभर
2. आजमगढ़ -हरीश राजभर
3. घोसी - रामदरश राजभर
4. सलेमपुर - राजाराम राजभर
5. देवरिया -अशोक राजभर
6. संत कबीर नगर- शैलेश कुमार राजभर
7. गोरखपुर -विनोद राजभर
8. बलिया -गंगासागर निषाद
9. कुशीनगर -जयनाथ राजभर
10. भदोही - रामदीन निषाद
11. मछली शहर -राकेश चौधरी
12. अंबेडकर नगर -जगदीश राजभर
13. श्रावस्ती - मलेहू राजभर
14. बस्ती -अंबिका राजभर
15. सिद्धार्थ नगर - ओरी राजभर
16. गोंडा -राजकुमार राजभर
17. जौनपुर- डॉ संजीवन बिंद

मोदी-सिन्हा के सम्मान में अभारस ने नहीं उतारे प्रत्याशी

  • अखिल भारतीय राजभर संगठन ने यह शर्त रखी थी कि यदि भाजपा घोसी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हरिनारायण राजभर को फिर टिकट देती है तो वह उनके सम्मान में यहां से प्रत्याशी नहीं उतारेगा. नहीं तो घोसी लोकसभा से रामदरश राजभर संगठन के प्रत्याशी होंगे. अब भाजपा ने घोसी लोकसभा से हरिनारायण राजभर को ही फिर से मैदान में उतार दिया है.
  • राजभर संगठन ने वाराणसी और गाजीपुर से भाजपा उम्मीदवार पीएम मोदी और मनोज सिन्हा के सम्मान में कोई प्रत्याशी नहीं उतारने की बात कही है.

ओमप्रकाश राजभर द्वारा भाजपा को बार-बार गीदड़ भभकी देकर ब्लैकमेलिंग किया जाता है. ओमप्रकाश राजभर अपने समाज के लोगों का, जो चुनाव लड़ते हैं, उनका ही राजनीतिक कत्ल करने की सोच रखते हैं. उन्होंने 39 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जिसके जवाब में हम भी फिलहाल 17 प्रत्याशियों को मैदान में उतार रहे हैं.
-लालचंद राजभर, प्रदेश अध्यक्ष , अखिल भारतीय राजभर संगठन
मोर्चा का मुख्य उद्देश्य ओमप्रकाश राजभर को यह बताना है कि राजभर समाज ओमप्रकाश राजभर की जागीर नहीं है. उनकी नीति सत्ता के निकट रहकर लाभ लेना और किसी प्रकार अपने बेटे, पत्नी और समधी को टिकट दिलाना है. उनकी नीतियों के विरोध में हमारे संपर्क में दूसरे दल भी हैं, जिन्होंने हमें समर्थन दिया है. सुहेलदेव जनता पार्टी और फूलन सेना के समर्थन से हमने संयुक्त स्थायी मोर्चा बनाया है, जो ओमप्रकाश राजभर के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का काम करेगा.
-रामकृष्ण भारद्वाज, राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय राजभर संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details