उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी, कभी दुनिया के टॉप शूटरों में बनाई थी जगह - world top shooter abbas ansari

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार को पुलिस ने उनके दिल्ली आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी में लाखों की कीमत वाले छह अवैध असलहा और चार हजार से ज्यादा कारतूस बरामद किया. बता दें कि अब्बास अंसारी कभी दुनिया के टॉप शूटरों में शुमार रहे हैं.

अब्बास अंसारी पर हथियारों का जखीरा रखने का आरोप.

By

Published : Oct 18, 2019, 9:31 PM IST

मऊ:बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के देश की राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर लखनऊ पुलिस ने छापेमारी की. इस छापमेरी में पुलिस ने लाखों की कीमत वाले छह अवैध असलहा और चार हजार से ज्यादा कारतूस बरामद किया. माना जा रहा है कि शूटर रहे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

अब्बास अंसारी पर हथियारों का जखीरा रखने का आरोप.

कौन हैं अब्बास अंसारी
अब्बास अंसारी बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता है. वह सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे हैं. अब्बास अंसारी 2017 के विधानसभा चुनाव में घोसी विधानसभा से ताल ठोकी थी. उन्होंने फागू चौहान (बिहार के मौजूदा राज्यपाल) को कड़ी टक्कर दी थी. इस चुनाव में अब्बास अंसारी को हार मिली, लेकिन चुनावी जंग में दूसरे पायदान पर रहे. इसके बाद अब्बास अंसारी घोसी लोकसभा चुनाव में सांसदी के टिकट की दावेदारी कर रहे थे. घोसी उपचुनाव में भी दावेदारी किया था, लेकिन उनका टिकट काट दिया गया.

पूर्वांचल के युवाओं में लोकप्रिय
अब्बास अंसारी मऊ जनपद ही नहीं बल्कि पूर्वाचल के युवाओं के दिलों में एक अलग स्थान रखते हैं. पिता मुख्तार अंसारी के जेल में होने के कारण ही वह कम दिनों के अन्दर ही राजनीति का गुणा-भाग सीख ली. राजनीतिक विरासत के साथ ही बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी को बखूबी संभाल भी रहे हैं.

टॉप शुटरों में शुमार अब्बास अंसारी
इसके अलावा अब्बास अंसारी शाट गन शूटिंग के इंटरनेशल खिलाड़ी हैं. दुनिया के टॉप शूटरों में शुमार अब्बास न सिर्फ नेशनल चैपियन रह चुके हैं बल्कि दुनिया भर में कई पदक भी अपने नाम किए हैं. हालांकि अब उन पर गैर कानूनी तरीके से हथियारों का जखीरा रखने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details