मऊ:बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के देश की राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर लखनऊ पुलिस ने छापेमारी की. इस छापमेरी में पुलिस ने लाखों की कीमत वाले छह अवैध असलहा और चार हजार से ज्यादा कारतूस बरामद किया. माना जा रहा है कि शूटर रहे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
कौन हैं अब्बास अंसारी
अब्बास अंसारी बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता है. वह सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे हैं. अब्बास अंसारी 2017 के विधानसभा चुनाव में घोसी विधानसभा से ताल ठोकी थी. उन्होंने फागू चौहान (बिहार के मौजूदा राज्यपाल) को कड़ी टक्कर दी थी. इस चुनाव में अब्बास अंसारी को हार मिली, लेकिन चुनावी जंग में दूसरे पायदान पर रहे. इसके बाद अब्बास अंसारी घोसी लोकसभा चुनाव में सांसदी के टिकट की दावेदारी कर रहे थे. घोसी उपचुनाव में भी दावेदारी किया था, लेकिन उनका टिकट काट दिया गया.