उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: थम्ब क्लोन के जरिए बैंक खाते से निकाले लाखों रुपये, गिरफ्तार - साइबर क्राइम

उत्तर प्रदेश के मऊ में अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से लाखों रुपये निकालने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के पैसों से खरीदी गयी कार बरामद किया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 9, 2020, 4:00 AM IST

मऊ:जनपद में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को पुलिस ने अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से लाखों रुपये निकालने वाले एक शातिर सीएसपी संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से फ्रॉड के पैसे से खरीदी गई कार समेत लगभग 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी सीओ घोसी के नेतृत्व में साइबर सेल व थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी, जब गुरुवार को घोसी थाने में दर्ज मुकदमा 824/20 धारा 419/420/467 /468/ 120बी/406 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुद्धीराम यादव पुत्र पतिराम यादव निवासी मिश्रौली (रामनिधी) थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक अदद लैपटॉप, चार थम्ब स्कैनर मशीन, एक रजिस्टर, एक प्रिन्टर, 42 नया पासबुक, 7 पुराना पासबुक, 50 नये एटीएम मय बन्द लिफाफा, एक स्वैप मशीन, चार आधार कार्ड, एक मोबाइल, पांच मुहर, एक कार बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि खाता धारक प्रवीण के अंगूठे के निशान का क्लोन बनाकर उनके खाते से बीस-बीस हजार रुपये कई बार में निकाले थे. लगभग 15 लाख रुपया उसके खाते से निकाला गया है. आरोपी ने बताया कि मुझे यह पता था कि यहां की सिम सऊदी अरब में नहीं चलेगी, जिससे प्रवीण यादव को मेरे द्वारा रुपया निकाले जाने की सूचना उसे नहीं मिल पायेगी. प्रवीण यादव के रुपये से हमने एक बुलेट, एक कार खरीदी है.

पीड़ित प्रवीण कुमार यादव पुत्र राम अवध यादव सा. मिश्रौली (रामनिधी) थाना घोसी जनपद मऊ द्वारा प्रार्थी के खाते से प्रार्थी के विदेश रहने के दौरान अपने खाते में भेजे गये. 14 लाख 83 हजार 889 रुपये को फर्जी तरीके सीएसपी संचालक व एसबीआई ब्रान्च मैनेजर नदवल खास के मिली भगत से निकालने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 824/20 धारा 419/420/467/468/120बी/406 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया.

खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को निर्देशित किया गया, तो साइबर सेल द्वारा बैंक से जानकारी प्राप्त करते हुए पता चला कि पीड़ित के बैंक खाते से 20-20 हजार रुपये कर ई-पेमेंट के माध्यम से आधार से अंगूठा लगाकर किया गया है. बैंक से मिली जानकारी के आधार पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. उक्त आवेदक के 14 लाख 83 हजार 889 रुपये के अतिरिक्त 8 लाख चेक से फ्राड व अन्य लोगों के खाते से लगभग 06 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी के तथ्य प्रकाश में आये हैं. इस प्रकार कुल लगभग 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी पायी गयी है तथा यह धनराशि बढ़ सकती है, विवेचना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details