उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: रात से ही गायब था युवक, सुबह ईंट से कुचला हुआ मिला शव - मऊ की खबरें

मऊ में एक युवक रात को घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था. सुबह उसका शव खेतों के पास मिला. युवक दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के हमीदपुर भटकुआं पट्टी दयाराम मोहल्ले का रहने वाला था.

etv bharat
पुलिस का कहना है कि मृतक को किसी जानने वाले ने फोन करके बुलाया था.

By

Published : Dec 3, 2019, 7:02 PM IST

मऊ: दक्षिण टोला थाने में युवक की ईंट से कूंच कर हत्या हो गई. स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
पिछली रात से ही गायब था युवक
  • हमीदपुर भटकुआं पट्टी दयाराम मोहल्ले का रहने वाला उमर फारुक घर से रात में बाइक से कहीं जाने के लिए निकला था.
  • वह पूरी रात घर वापस नहीं आया.
  • परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो स्विच ऑफ बता रहा था.
  • सुबह होते ही परिजन खोजबीन में जुट गए.
  • खोजबीन के दौरान मोहल्ले के बाहर खेत के पास उमर फारुक का शव लोगों ने देखा.
  • परिजनों के सूचना देने के साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी.
  • मृतक की बाइक पास ही में पड़ी थी, लेकिन उसका मोबाइल गायब था.

किसी जानने वाले ने ही उसे फोन कर बुलाया. इसके बाद उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी.
-एस के श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details