उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: किशोरी ने कोरोना से जीती जंग, डीएम ने किया सम्मानित - सीएमओ सतीश चन्द्र सिंह

यूपी के आजमगढ़ से एक किशोरी कोरोना के संक्रमण से ठीक होकर घर लौटी है. स्वस्थ होने के बाद डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के साथ ही प्रशासन की एक टीम ने किशोरी को सम्मानित किया.

etv bharat
किशोरी को किया गया सम्मानित.

By

Published : Jun 5, 2020, 5:31 PM IST

मऊ: जनपद में एक किशोरी कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हो चुकी है. 17 मई को किशोरी में कोरोना की पुष्टि हुई थी. कोरोना से जंग जीतने के बाद डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के साथ ही प्रशासन की एक टीम ने किशोरी को सम्मानित किया. किशोरी को कोरोना वालंटियर का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया.

मधुबन तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर गांव में पिछले 17 मई को एक किशोरी में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मर्यादपुर गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए 50 लोगों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. किशोरी को आजमगढ़ इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 20 दिन बाद किशोरी कोरोना से जंग जीत कर घर लौट चुकी है.

स्वस्थ होने के बाद डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के साथ ही प्रशासन की एक टीम ने किशोरी को सम्मानित किया. किशोरी को कोरोना वालंटियर का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया. डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं हैं. सावधानीपूर्वक बचाव की जरूरत है. यदि प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करे तो कोरोना वायरस से अपने और अपने लोगों का बचाव किया जा सकता है. इस अवसर पर सीएमओ सतीश चन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी लालबाबु दुबे, बीएसए ओपी त्रिपाठी और डॉ. राजीव कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details