उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: सपा नेता के प्रयास के बाद मलेशिया से जल्द लौटेंगे युवक

मलेशिया में फंसे यूपी के मऊ जिले के सात युवकों की जल्द ही वापसी होगी. दरअसल इन युवकों ने फोन कर सपा नेता राजीव राय से मदद की गुहार लगाई थी. युवकों की वापसी के लिए प्रयासरत सपा नेता ने कहा कि जल्द ही मलेशिया में फंसे युवकों को वापस लाया जाएगा.

etv bharat
सपा प्रवक्ता राजीव राय .

By

Published : Jul 17, 2020, 4:59 PM IST

मऊ: मलेशिया की चीनी कंपनी में जिले के सात युवक फंसे हुए हैं. इन युवकों ने वापसी के लिए सपा नेता राजीव राय से सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से और फोनकर मदद की गुहार लगाई थी. सपा नेता के प्रयास से वहां पर फंसे युवकों से संपर्क कर विदेश मंत्रालय ने जल्द ही उन्हें वापस लाने का आश्वासन दिया है.

जल्द होगी मलेशिया मे फंसे युवकों की वापसी.

मलेशिया मे फंसे युवकों ने वतन वापसी के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय से ने इस मामले में पीएम मोदी, सीएम योगी और विदेश मंत्रालय को ट्वीट युवकों को वहां से वापस लाने की बात कही. वहीं इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मलेशिया में फंसे युवकों को वापस लाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को ट्वीट किया था.

इसके बाद विदेश मंत्रालय ने मलेशिया में फंसे युवकों से संपर्क किया और उन्हें जल्द वापस लाने का आश्वासन सपा प्रवक्ता को दिया. राजीव राय ने बताया कि मलेशिया में फंसे युवकों ने 14 जुलाई को संपर्क किया था और इसके बाद उन्हें वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि वहां पर जिले के दुर्गेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, सुनील सिहं, सुरेश, राधेश्याम, प्रेमचन्द्र शर्मा, दीपक कुमार मलेशिया की एक चाइनीज कंपनी में काम करते हैं. इन युवकों को पिछले कुछ माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है और उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. युवकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details