उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत सदस्य के लिए 649 ने किया नामांकन, आखिरी चरण में होंगे मतदान - zila panchayat member nomination

मऊ जिले में जिला पंचायत सदस्य के 34 पदों के लिए कुल 649 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दावेदारी पेश की है. अंतिम दिन रविवार को कुल 99 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

मऊ जिला पंचायत सदस्य नामांकन
मऊ जिला पंचायत सदस्य नामांकन

By

Published : Apr 19, 2021, 11:59 AM IST

मऊ: जनपद में चौथे और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. जिले में 17 और 18 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. इस बार जिला पंचायत सदस्य के 34 पदों के लिए कुल 649 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है. अंतिम दिन रविवार को कुल 99 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पूर्व शनिवार को भारी भीड़ के बीच कुल 550 दावेदारों ने पर्चा भरा था. 21 अप्रैल को आठ बजे से तीन बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. इसी दिन तीन बजे से प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा.

मऊ जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन लिए पहुंचीं महिलाएं

इसे भी पढ़ें -पंचायत चुनाव 2021, मऊ की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

प्रत्याशियों का डाटा फीड

कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए तीन टेबल बनाए गए थे. दो टेबल पुरुष प्रत्याशियों और एक टेबल महिला प्रत्याशियों के लिए सुरक्षित किया गया था. नामांकन के मद्देनजर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया था. नामांकन के पहले दिन भारी भीड़ के बीच नामांकन अधिकारियों के पसीने छूट गए. मारामारी व रस्साकशी के बीच देर शाम तक करीब 550 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. रविवार को दूसरे दिन लॉकडाउन के बीच सुबह आठ बजे से नामांकन शुरू हो गया था. ऐसे में आसानी से एक-एक प्रत्याशी व उनके समर्थक आते रहे और नामांकन पत्र दाखिल करते रहे. अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व आरओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि प्रत्याशियों के कम आने की वजह से सभी प्रत्याशियों का डाटा फीड कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details