मऊ: जिले में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
- जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की घटना.
- कक्षा 10 की छात्रा शुक्रवार की सुबह पढ़ने के लिए घर से स्कूल के लिए निकली थी.
- देर शाम तक वह घर वापस नहीं आई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरु किया.
- छात्रा गांव के बाहर वह एक मकान में बेसुध हालत में मिली,.
- घर लाए जाने के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी परिजनों को दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने शनिवार को गांव के ही चार युवकों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर थाने पर दी. पुलिस ने तत्काल ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दे रही है.