मऊ: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते रेलवे ने जिला प्रशासन को आइसोलेशन कोच दिया है. अब तक जिले में 85 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से 26 सक्रिय मरीज हैं. वहीं मरीजोंं के संपर्क में आए कुल 59 लोगों को रेलवे कोच में क्वारंटाइन किया गया है.
मऊ: रेलवे आइसोलेशन वॉर्ड में 59 क्वारंटाइन, संक्रमितों की संख्या हुई 85 - मऊ कोरोना अपडेट
मऊ जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने मऊ जंक्शन पर 160 बेडों का आइसोलेशन कोच बनवाया है. इस कोच में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
रस्सी से की जा रही बैरिकेडिंग
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने मऊ जंक्शन पर 160 बेड का आइसोलेशन कोच जिला प्रशासन को दिया है. कोच में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. कोविड-19 कोच के साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का संचालन भी रेलवे कर रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार से सुरक्षा में कमी न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहें हैं. यात्री और क्वारंटाइन व्यक्तियों को एक दूसरे से दूर रखने के लिए बांस और रस्सी की बैरिकेडिंग की जा रही है.
प्रशासन की जिम्मेदारी
रेलवे कोच के अंदर क्वारंटाइन किए गए लोगों की सभी व्यवस्थाओं को उचित रुप से मुहैया कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. मरीजों के भोजन, दवा और कोच के अंदर सफाई की जिम्मेदारी सीएमओ द्वारा की जा रही है. कोच में डॉक्टर की तैनाती भी जिला प्रशासन ही कर रहा है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोच की सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल रेल विभाग की है. बाकी मरीज से संबंधित सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की देख-रेख में की जा रही है.