मऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक तरह के उपाय कर रहे हैं, जिसमें केंद्र पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्रति 4 माह पर दो हजार रुपये की किस्त दे रही है. इसका लाभ कुछ अपात्र लोग भी ले रहे हैं. ऐसे में कृषि विभाग इन लोगों को चिन्हित करने में लगा है. इस अभियान का असर यह हुआ कि 56 अपात्र किसानों ने स्वेच्छा से अपना नामांकन रद कराया और भारत कोष एप्लिकेशन के माध्यम से सरकार के कोष में 2 लाख 8 हजार रुपये जमा किए.
किसान सम्मान निधि देने के लिए सरकार ने जनपद में गत वर्ष इस योजना को लागू किया था. योजना के अंतर्गत प्रति 4 माह पर पात्र किसानों को दो हजार रुपये मिल रहे हैं. कृषि उप निदेशक एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग अभियान चलाकर ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा है, जो गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं. इसके साथ ही मीडिया के माध्यम से लोगों को भी सूचित किया जा रहा है कि जो अपात्र किसान भाई हैं, स्वयं आगे आकर अपना नामंकन रद कराएं और भारत कोष ऐप में लाभ की धनराशि जमा करें.