उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में घाघरा नदी के किनारे मिला 53 किलो चांदी का शिवलिंग - Shivling found on banks of Ghaghra

मऊ में एक युवक को घाघरा नदी से 53 किलो चांदी का शिवलिंग मिला है. पुलिस शिवलिंग को लेकर थाने ले आई है.

53 किलो चांदी का शिवलिंग.
53 किलो चांदी का शिवलिंग

By

Published : Jul 16, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 12:17 PM IST

मऊ:जनपद में शनिवार को घाघरा नदी के किनारे 53 किलो का शिवलिंग मिला. दोहरीघाट थाना क्षेत्र निवासी घाघरा नदी में पूजा का पात्र धोने जा रहा था तभी उसे नदी की धार में शिवलिंग दिखा. इसकी जानकारी युवक ने स्थानीय मल्लाहों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को कब्जे में लेकर दोहरीघाट थाने में ले आई.

जानकारी देते एसपी अभिषेक पांडेय.

दो हरियो की पावन भूमि पर दोहरीघाट घाघरा पुल के नीचे कस्बा निवासी राममिलन निषाद नदी में नहा रहा था. नहाने के बाद वह अपने पूजा करने का पात्र धोने के लिए नदी में मिट्टी निकाल रहा था. तभी मिट्टी में उसे कुछ होने का आभास हुआ. उसने मिट्टी को खोदना शुरू कर दिया और पास में ही नदी में मछली मार रहे दो व्यक्तियों को सहायता के लिए बुलाया. मिट्टी खोदने पर वहां पर शिवलिंग देखकर आश्चर्यचकित रह गए.

यह भी पढ़ें:संगम नगरी में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शुरू, देखिए यह वीडियो

राममिलान की बेटी सवा फीट ऊंचे लगभग 53 किलो के चांदी के शिवलिंग को अपने सिर पर उठाकर घर ले आई. बाद में प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया. मौके पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को कब्जे में लेकर थाने ले आई और उन्होंने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया की सभी को शिवलिंग का दर्शन करने दिया जाएगा. भारी संख्या में लोग शिवलिंग को देखने पहुंच रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 17, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details