मऊ:जिले के थाना मधुबन पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय 50 हजार के इनामी अपराधी शैलेंद्र सिंह उर्फ मुन्नू समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, तीन जिंदा व खोखा कारतूस सहित एक चार पहिया वाहन बरामद किए हैं.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शातिर अपराधी शैलेंद्र सिंह सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गोरखपुर जिले के बहादुरपुर थाना बेलघाट निवासी शैलेंद्र एक शातिर शूटर है, जिस पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. शैलेंद्र अपना नाम बदलकर लूट व हत्या जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. बाकी दो अपराधी रायपुर निवासी अनिल मसीह व एक अन्य गौतमबुद्ध नगर निवासी मनीष पांडे है.
तीनों अपराधी मिलकर मऊ जनपद में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में कई दिनों रेकी कर रहे थे. पुलिस ने निगरानी करते हुए 17 अगस्त की रात 3 बजे मुठभेड़ में तीनों को गिरफ्तार कर लिया. शैलेंद्र ने 2017 में थाना कैंट जनपद अयोध्या में टेंडर डालने से एक व्यक्ति अनंत सिंह को रोकने के लिए उस पर फायरिंग की थी, जिसमें एक रवि सिंह नाम के व्यक्ति का नाम भी शामिल था.
रवि सिंह की पहचान नहीं हो पाई थी, बाकी अन्य अपराधियों पर चार्जशीट लगा दिया गया है. पुलिस जिस रवि सिंह की तलाश कर रही थी, यह शैलेंद्र सिंह ही है. जिसने नाम बदलकर घटना को अंजाम दिया था. शैलेंद्र ने घटना को अंजाम देने कर लिए 3 लाख रुपये लिए थे लिया था.
शैलेंद्र पर 2019 के एक घटना के तहत गोरखपुर के थाना बेलघाट में धारा 307 में मुकदमा दर्ज है. इसमें शैलेंद्र ने एक परचून व्यवसायी का मर्डर किया था, मर्डर की सुपारी गांव की प्रधान ने ही दी थी. 2019 में ही शैलेंद्र ने थाना बेलीपार में पेट्रोल पंप के कैशियर की गोली मारकर हत्या कर 10 लाख रुपये लूट लिए थे.