मऊः जिला पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में रखे हुए 50 लैपटॉप की चोरी होने के मामले में आईपीसी की धारा 379 के तहत FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. लैपटॉप चोरी होने के मामले में पुलिस की जांच के दौरान कई विभागीय लोगों के मिलीभगत की बातें सामने आने से पूरे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.
मेधावी छात्रों को बांटने के लिए आया था लैपटॉप
गौरतलब है की जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण योजना के अंतर्गत लैपटॉप आया हुआ था. योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरण के बाद बचे हुए लैपटॉप को कार्यालय के स्ट्रांग रूम में रखा गया था. स्ट्रांग रूम में रखे हुए लैपटॉप की चोरी की सूचना जैसे ही जिलाविद्यालय निरीक्षक को लगी तो मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.