मऊ : मोहम्मद जावेद नाम के युवक ने बताया कि वह नगर के मुगल पुरा मोहल्ला स्थित भारतीय स्टेट बैंक से दिन के 2:30 बजे ₹45000 निकाला. उसके बाद वह मिर्जाहाजीपुरा चौक के पास पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहा था. उसी वक्त दो व्यक्ति आए और उससे बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान उन्होंने रास्ता पूछा और इसी बीच पीछे से चाकू लगा दिए और उसका 45 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.
चाकू के बल पर युवक से दिनदहाड़े 45 हजार की लूट - 45 हजार की लूट
मऊ जिले के कोतवाली क्षेत्र में बैंक से पैसे लेकर घर आ रहे एक युवक से बदमाशों दिनदहाड़े चाकू के बल पर 45 हजार रुपए लूट लिए. तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चाकू के बल पर युवक से 45 हजार की लूट
लूट के बाद युवक ने शोर मचाया तो वहां पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नरेश कुमार ने बताया कि जावेद नाम के युवक ने बताया कि वह बैंक से ₹45000 लेकर घर जा रहा था, चौराहे के पास चाकू के बल पर बदमाश पैसे लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं दिनदहाड़े बीच चौराहे पर लूट की ये घटना पूरे मऊ शहर में चर्चा का विषय बना रहा. घटना के बाद से व्यापारियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं दिनदहाड़े बीच शहर में इस तरीके से लूट प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठा रहा है.