मऊ: सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह के कार्यालय में सोमवार को आगामी दो दिवसों पर होने वाले कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला प्रतिरक्षण विभाग और यूनिसेफ के लोगों के साथ चर्चा की गई. जिसमें टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान बनाने पर चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि 28 और 29 जनवरी को जिले के महिला और पुरूष अस्पताल, 7 ब्लाकों समेत कुल 9 जगहों पर 4249 लक्षित लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.
मऊ में 4249 लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
यूपी के मऊ में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला प्रतिरक्षण विभाग और यूनिसेफ के लोगों के साथ चर्चा की गई. बैठक में बताया गया कि कुल 9 जगहों पर 4249 लक्षित लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि जनपद में लगभग 15,670 लक्षितों को वैक्सीनेशन की क्षमता स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है. जिले में कुल 8,198 लाभार्थियों ने टीकाकरण के लिए पोर्टल पर पंजीकृत किया है. 16 और 22 जनवरी को क्रमशः 264 और 1016 लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है. आगामी 28 और 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाना है. टीका का लक्ष्य 4249 रखा गया है. इसको लेकर माइक्रो प्लान बना लिया गया है. दूसरी डोज टीकाकरण के दिन से 28वें दिन बाद दी जाएगी. उसके लिए भी वैक्सीन को आरक्षित कर लिया गया है.