मऊ- जिले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपाल कुछ समय से आंदोलन कर रहे हैं. जिसके तहत जिला प्रशासन ने जनपद के सभी लेखपालों को 'नो वर्क नो पे' का नोटिस भेजा है. इसके साथ ही 8 लेखपालों को निलंबित भी कर दिया गया है. आंदोलन कर रहे लेखपालों को निलंबित करने का नोटिस जारी किया गया है.
357 लेखपालों को 'नो वर्क नो पे' का भेजा नोटिस लेखपालों का आंदोलनउत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों का आंदोलन थमने का नाम ही नहीं ले रहा. हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद भी विभिन्न मांगों के समर्थन में लेखपालों ने अपना आंदोलन जारी रखा. कार्य बहिष्कार आन्दोलन ना रोकने पर लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष पारसनाथ पासी, जिला मंत्री उदय भान यादव सहित आठ लोगों को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही 2 लेखपालों को निलंबित करने का नोटिस भेजा गया है.
जिलाधिकारीने भेजा 'नो वर्क नो पे' का नोटिस
357 लेखपालों को 'नो वर्क नो पे' का नोटिस भेजा गया है. लेखपालों के कार्य बहिष्कार से राजस्व का घाटा हो रहा है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपालों के गायब होने से जनता में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इसके बाद भी लेखपाल अपनी मांगों पर डटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:मऊः जिला प्रशासन ने मौलवी-मौलानाओं के साथ बैठक कर की शांति की अपील
जब तक शासन से लेखपालों की 8 सूत्री मांगों को नहीं माना जाता है. तब तक आंदोलन किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा.
-पारसनाथ पासीस, लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष