मऊ: लॉकडाउन के चलते रोजगार छिन जाने से जिले में विभिन्न प्रदेशों से मजदूर घर आ रहे हैं. इससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरा बढ़ता जा रहा है. बाहर से आए लोग थर्मल स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारन्टाइन में रह रहे हैं. वहीं जो व्यक्ति संदिग्ध पाए जा रहे हैं, उन्हें प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. जिले में अभी तक 30 हजार प्रवासी कामगार होम क्वारंटाइन हैं.
जिले में प्रवासी मजदूरों का आवागमन तेजी के साथ बढ़ रहा है. प्रतिदिन श्रमिक ट्रेनें आ रही हैं. वहीं बस, ट्रक, पैदल और साइकिल के माध्यम से मजदूर घर पहुंच रहे हैं. मऊ जिले में अभी तक 35 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ चुकीं हैं, जिसमें जनपद सहित दूसरे जिलों और बिहार झारखंड के कामगार आए हैं.