उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में धर्मान्तरण कराते हुए तीन गिरफ्तार - ईसाई धर्म का बपतिस्मा

यूपी के मऊ में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
धर्म परिवर्तन कराने का मामला.

By

Published : Nov 27, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 8:45 PM IST

मऊः धर्मान्तरण कराते तीन ईसाई प्रचारकों को रानीपुर थाने के दरौरा गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से धर्म परिवर्तन कराने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी बरामद की गई है. धर्म परिवर्तन मामले की जानकारी ग्रामीणों ने हिन्दू संगठन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे संगठन के लोगों ने धर्म परिवर्तन को रुकवाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी.

धर्म परिवर्तन कराने का मामला.

दरौरा गांव में ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा धर्मान्तरण किया जा रहा था. ईसाई धर्म का बपतिस्मा कराकर लगभग 20 लोगों को ईसाई बनाया गया था. वहीं गांव में भीड़ देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना हिन्दू संगठनों को दे दी. इसके बाद धर्मान्तरण के समय ही हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- मऊ: टाई हुआ प्रधान का चुनाव, लाटरी से हुआ चयन

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद कर रहे लोगों को शान्त कराया. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पूछताछ में खुद को पादरी बताते हुए अपने नाम अजय कुमार और ओमप्रकाश बताए हैं.

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details