मऊ: जिला मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए ब्लॉक स्तर तक 29 टीमों का गठन किया गया है. इसको लेकर सीएमओ कार्यालय में सीएचसी अधीक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा किया जा चुका का है. टीकाकरण के लिए 11 सरकारी अस्पतालों पर तीन कक्ष आरक्षित किए गए हैं. साथ इन अस्पतालों में किसी विषम परिस्थिति को देखते हुए एक-एक वार्ड को संरक्षित भी किया गया है. वहीं 5 जनवरी (मंगलवार) को जिले के 6 सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण को लेकर पूर्वाभ्यास किया जाएगा.
29 टीमों का किया गया गठन
बता दें शासन के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सीएमओ कार्यालय में विशेष कक्ष बनाया गया है. डीप फ्रीजर लगाने के साथ निगरानी के लिए कक्ष के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिले में 29 टीमों का गठन भी किया गया है. इन टीमों में एएनएम टीम, सुरक्षाकर्मी, वैक्सीन ऑफिसर, टीकाकर्मी, सत्यापन कर्मी, मोबालाइजर के साथ सहयोगी कर्मचारी को को शामिल किया गया है.