मऊ :लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने जिले में सख्ती से कार्रवाई की है. 28 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाकर कार्रवाई की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के अनुसार आचार संहिता लगने के बाद बैनर, पोस्टर व दिवार की राइटिंग हटाने के सम्बंध में अब तक 20 हजार से अधिक कार्रवाई की गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर अभी भी सरकारी पोस्टर व बोर्ड भी देखने को मिल रहे हैं.
चुनाव नजदीक आने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों पर रूट मार्च भी किया जा रहा है. बीते शनिवार को कोपागंज में पुलिस और आरएएफ द्वारा कनियारीपुर, जयरामगढ़, फिरोजपुर, कसारा, पिपरौता आदि गांव में भी रूट मार्च निकाला गया. मार्च के दौरान पुलिस ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए अपने मतदान केंद्रों पर निर्भीकतापूर्वक मतदान करने का आह्वान कर रही है.