मऊ:पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है. आरोपी ने 7 सितंबर को 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. उसके बाद से ही आरोपी बिहार फरार हो गया. मंगलवार सुबह पुलिस ने फरार आरोपी युवक का पोस्टर छपवाकर जनपद के सारे प्रमुख स्थानों पर चस्पा करवाया है.
मऊ: दुष्कर्म के आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित - crime news
यूपी के मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में एक युवक ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया था. इसके बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 25 हजार का इनाम घोषित कर उसका पोस्टर छपवाकर प्रमुख स्थानों पर चस्पा करवाया है.
दुष्कर्म आरोपी के ऊपर इनाम घोषित-
मंगलवार सुबह पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फरार चल रहे आरोपी को पकड़वाने के लिए 25 हजार का इनाम घोषित कर पोस्टर छपवाकर प्रमुख स्थानों पर चस्पा करवाया.
पढ़ें:- मऊ: सात वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंच डीएम ने जाना हाल, की आर्थिक मदद
सीओ सिटी ने दी जानकारी-
सीओ सिटी राज कुमार ने बताया कि आरोपी नूर मोहम्मद उर्फ राजू बिहारी जो बिहार प्रांत का रहने वाला है. जनपद में मजदूरी का काम करता था. वह दक्षिणटोला थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. जिसने पास में ही एक मासूम के साथ 7 सितंबर को दुष्कर्म कर झाड़ियो में फेंक कर फरार हो गया. उसके ऊपर न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है और उसका पोस्टर सभी स्थानों पर चस्पा करवाया है. आरोपी को पकड़वाने वाले का नाम गोपनीय रहेगा.