उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में बगैर मास्क वाले लोगों से वसूला गया 21,500 रुपये का जुर्माना

यूपी के मऊ में बगैर मास्क के पाए गए लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूल किया. शनिवार को पुलिस ने 160 लोगों से बगैर मास्क बाहर निकलने पर 21,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

Breaking News

By

Published : Jul 11, 2020, 10:31 PM IST

मऊ: उत्तर प्रदेश में लगे लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस की तैनाती पूरे शहर से लेकर गांव तक दिखी. इसका परिणाम यह रहा कि लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले. वहीं जो लोग घर से बाहर बगैर मास्क के पाए गए, उनसे पुलिस ने जुर्माना वसूल किया है. शनिवार को पुलिस ने 160 लोगों को बगैर मास्क बाहर निकलने पर 21500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
कारोना वायरस के मद्देनजर लाॅकडाउन के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले का भ्रमण कर अनुपालन का जायजा लिया. इस दौरान बलिया मोड़, भीटी, गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड, मिर्जाहादीपुरा, मतलूपुर मोड़, खुरहट, कैलेण्डर तिराहा सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. शनिवार को पूरे जिले में लॉकडाउन होने से पुलिस की सक्रियता दिखी. पुलिस ने बेवजह घर से बाहर सड़क पर आने वाले लोगों को निकलने से मना किया. वहीं जो बगैर मास्क के पाए गए उनसे जुर्माने की वसूली की गई.

चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों का चालान
कारोना महामारी के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 10.07.20 को सुबह 8 बजे से दिनांक 11.07.20 को सुबह 8 बजे तक जनपद के समस्त 85 बैरियर प्वाइंट (30 हाटस्पाट एरिया) पर चेकिंग के दौरान 1872 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 125 वाहनों का चालान, 09 वाहन सीज तथा 10 हजार रुपये शमन शुल्क वसूल किए गये.

मास्क न लगाने पर लगा जुर्माना
साथ ही मास्क न लगाने वाले 160 व्यक्तियों से 21 हजार 500 रुपये जुर्माना, रात में बेवजह घूमने वाले 13 व्यक्तियों से 3 हजार 200 रूपये व दोपहिया वाहन पर पिछली सीट पर यात्रा करने वाले 120 व्यक्तियों से 25 हजार 400 रुपये सहित कुल 50 हजार 100 रुपये जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details