मऊ: महानगरों से श्रमिकों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोडवेज एवं ट्रेनों में भरकर श्रमिकों का गांव लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार की शाम सात बजे एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात राज्य के सूरत रेलवे स्टेशन से लगभग 1700 यात्रियों को लेकर मऊ जंक्शन के लिए रवाना की गई है. इस ट्रेन में जनपद के लगभग 1205 यात्री हैं.
मऊ: आज शाम गुजरात से पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, प्रशासन अलर्ट - shramik special train
गुजरात से 1700 श्रमिकों को सोमवार की रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मऊ जनपद के लिए रवाना किया गया है. रेलवे स्टेशन से बसों के माध्यम से इन्हें इनके घर भेजा जाएगा.
यह ट्रेन मंगलवार को शाम 04:20 बजे मऊ रेलवे जंक्शन पर आएगी. इस ट्रेन में जनपद के लगभग 1205 यात्री हैं. इस ट्रेन में अन्य जनपदों के भी यात्री हैं. रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
ट्रेन के उतरने के बाद सभी यात्रियों का शारीरिक दूरी कायम रखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा. सभी को लंच पैकेट व पानी दिया जाएगा. स्टेशन से बसों के माध्यम से जिला प्रशासन उन्हें उनके घर भेजेगा. सभी यात्रियों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए जाएंगे. यदि कोई व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध पाया जाता है तो उसे तुंरत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा.