उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSA की बड़ी कार्रवाई, फर्जी मार्कशीट मामले में 15 शिक्षक बर्खास्त - UP NEWS

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. वहीं बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

फर्जी मार्कशीट मामले में 15 शिक्षक बर्खास्त.

By

Published : May 1, 2019, 10:55 PM IST

मऊ :जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 फर्जी शिक्षकों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल, ये शिक्षक फर्जी दस्तावेज लगाकर पिछले कई सालों से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर रहे थे. इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

फर्जी मार्कशीट मामले में 15 शिक्षक बर्खास्त.

15 फर्जी अध्यापक बर्खास्त

  • शासन द्वारा उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर शिक्षकों के जमा किया गये अभिलेखों की जांच चल रही है.
  • इसी क्रम में जिले के सभी ब्लॉकों में लगभग 15 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है.
  • बीएसए ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में तैनात फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर होगी.
  • शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बस्ती के बीएसए ओपी त्रिपाठी ने कहा कि प्रकरण की जांच गोपनीय तरीके से करवाई गई थी. साथ ही बर्खास्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था कि सभी शिक्षक अपनी मार्कशीट लाकर सत्यापन करवा लें, लेकिन सभी के अभिलेख फर्जी पाए गए, उसके बाद यह बड़ी कार्रवाई शिक्षा विभाग ने की.



ABOUT THE AUTHOR

...view details