मऊ :जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 फर्जी शिक्षकों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल, ये शिक्षक फर्जी दस्तावेज लगाकर पिछले कई सालों से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर रहे थे. इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
15 फर्जी अध्यापक बर्खास्त
- शासन द्वारा उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर शिक्षकों के जमा किया गये अभिलेखों की जांच चल रही है.
- इसी क्रम में जिले के सभी ब्लॉकों में लगभग 15 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है.
- बीएसए ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में तैनात फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर होगी.
- शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.