मऊ: जनपद में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जिले में 6 जुलाई यानी सोमवार से 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. समाजिक दूरी और मास्क का पालन नहीं करने पर लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
15 दिन का लगाया जा रहा लॉकडाउन
जिले में 65 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. नगर पालिका क्षेत्र के चारों तरफ शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है, जिससे जिला प्रशासन चिन्तित है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा, ढेकुलिया घाट, मिर्जाहादिपुरा सहित चारों तरफ कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. इसके बाद भी नगर क्षेत्र में सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जहां पर हॉटस्पाट घोषित है, वहां पर भी बैरिकेडिंग को तोड़कर लोगों के आने-जाने के मामले सामने आ रहे थे. नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में चयनित कमेटी के द्वारा भी जमकर लापरवाही की गई. इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित प्रशासन अधिकारियों से बातचीत करके 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोका जा सके.