मऊः नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने मलेशिया में फंसे 14 श्रमिकों को वतन वापस लाने में अपने योगदान को बताया और सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ प्रवासी मजदूरों की बात करती है, उनके लिए काम नहीं.
मऊः सपा नेता के प्रयास से वतन वापस आए मलेशिया में फंसे 14 श्रमिक
मऊ जिले के नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को सपा प्रवक्ता राजीव राय ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने प्रयास से मलेशिया में फंसे 14 भारतीयों को देश वापस लाने के प्रयास के बारे में बताया.
मलेशिया में चीनी कम्पनी के चंगुल में फंसे 14 लोगों को सपा प्रवक्ता राजीव राय ने अपने प्रयास से वतन वापस लाया है. इसको लेकर गुरुवार को राजीव राय ने प्रेसवार्ता की और अपने योगदान को बताया. इस दौरान राजीव राय ने कहा कि वह भारत सरकार की आलोचना जरूर करेंगे क्योंकि सरकार मदद नहीं करती. ये लोग भारतीय प्रवासी मजदूरों के नाम पर करोड़ों रुपये का सिर्फ खर्च दिखाते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के गरीब जो बाहर देशों में फंसे हैं, उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. उनको लाने से सरकार ने इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि मलेशिया से भारत आने का किराया प्रति व्यक्ति 21 हजार रुपये है, यह किराया उनके द्वारा भेजा गया जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उनको लाया जा रहा है.