उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: 15 हजार प्रवासियों के लिए बनाए जा रहे 136 क्वारंटाइन सेंटर - helpline number

उत्तर प्रदेश के मऊ में केंद्र सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को घर जाने की अनुमति देने के बाद मऊ जिला प्रशासन ने तय गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था करनी शुरू कर दिया है. प्रशासन के निर्देशों के तहत महाविद्यालय, इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है.

मऊ डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी.
मऊ डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी.

By

Published : May 1, 2020, 7:18 PM IST

मऊ: केंद्र सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों को अपने घर जाने की अनुमति देने के बाद जिला प्रशासन तय गाइडलाइन के अनुसार उसकी व्यवस्था करने में जुट गया है. डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक मिली सूची के अनुसार लगभग 15 हजार प्रवासी प्रवासियों के जिले में आने का अनुमान है. तय दिशा-निर्देशों के अनुसार उन सबको यहां पहुंचते ही 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. उन सबके स्वास्थ्य परीक्षण, नाश्ते-भोजन आदि के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की जानी है. इसके लिए 136 क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.

गैर प्रान्त में फंसे लोग स्थानीय प्रशासन से करें सम्पर्क
डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जो भी कामगार विभिन्न प्रदेश में फंसे हैं, वहां का स्थानीय प्रशासन लोगों को भेजने के लिए कार्य कर रहा है. ऐसे में जो जहां पर है वहीं के अधिकारी से सम्पर्क करें. वह सूची बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण और परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके लिए नंबरों की एक सूची जारी की गई है.

गैर प्रांत में फंसे लोग घर आने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें-

  1. महाराष्ट्र में फंसे लोग यूपी आने के लिए 700 7304 242 और 9454 400 177 नंबर पर संपर्क करें.
  2. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से यूपी आने के लिए 98 866 400 721 और 9454 40 2544 नंबर पर संपर्क करें.
  3. गोवा और कर्नाटक से यूपी आने के लिए 9415 90 4444 के साथ 9454 400 135 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
  4. पंजाब और चंडीगढ़ से यूपी आने के लिए 9455 3511 11 और 9454 400 190 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
  5. पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार से यूपी आने के लिए मोबाइल नंबर 9639 981 600 के साथ 9454 400 537 पर संपर्क कर सकते हैं.
  6. राजस्थान से यूपी आने के लिए मोबाइल नंबर 945 44 10235 और 94544 05388 नंबर पर संपर्क करें.
  7. हरियाणा से यूपी आने के लिए 94544 18828 नंबर पर संपर्क करें.
  8. बिहार /झारखंड से यूपी आने के लिए 9621650067 और 9454400122 पर संपर्क करें.
  9. गुजरात, दमन, दीव, दादरा एवं नगर हवेली से यूपी आने के लिए मोबाइल नंबर 8881954573 और 9454400191 पर संपर्क कर सकते हैं.
  10. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से यूपी आने के लिए मोबाइल नंबर 8005194092 और 9454400155 पर संपर्क करें.
  11. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से यूपी आने के लिए 9454410331 और 9454400157 पर संपर्क करें.
  12. दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर /लद्दाख से यूपी आने के लिए 8920827174 और 7839854579 पर संपर्क करें.
  13. उड़ीसा से यूपी आने के लिए 9454400133 नंबर पर संपर्क करें.
  14. तमिलनाडु /पांडिचेरी से यूपी आने के लिए 9415114075 और 9454400162 पर संपर्क कर सकते हैं.
  15. अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम से यूपी आने के लिए 9454441070 और 9454400148 पर संपर्क करें.
  16. केरल, लक्ष्यदीप में फंसे लोग 6386725278 और 9454400162 नंबर पर संपर्क करें.

    जिले में फंसे गैर प्रान्त के लोग कराएं रजिस्ट्रेशन

    डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मऊ में फंसे गैर प्रांत के लोग कलेक्ट्रेट में मौजूद कंट्रोल रूम में पहुंचकर अपना नाम आदि नोट करा दें. इसी संख्या के आधार पर लोगों को बाहर भेजने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था की जाएगी. इसी तरह से गैर प्रांतों में फंसे लोग वहां के प्रशासन से संपर्क करके अपना पंजीकरण करा लें.


    ये भी पढ़ें-Lockdown Effect: ऑनलाइन पढ़ाई से बदला शिक्षा का स्वरूप, वाट्सऐप पर चल रही क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details