उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: बाल संरक्षण गृह के दो कमर्चारी समेत 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले - मऊ में मिले नए 13 कोरोना पॉजिटिव

यूपी के मऊ में शनिवार को बाल संरक्षण गृह के दो कमर्चारी समेत 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में कोरोना से अब तक 166 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

मऊ में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव
मऊ में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 4, 2020, 8:56 PM IST

मऊ:जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें दो बाल संरक्षण गृह के कर्मचारी और एक घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कर्मचारी शामिल है. जिले में अब तक कुल 166 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 80 केस एक्टिव हैं. जिले में 83 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि अब तक कुल 7312 लोगों की सैम्पलिंग ली जा चुकी है. इसमें से 6052 की रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें 5895निगेटिव और 166 पॉजिटिव हैं. शनिवार को 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसमें बाल संरक्षण गृह के दो कर्मचारी और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल है. बाकी शहरी क्षेत्र और तीन मुहम्मदाबाद के हैं.

बाल संरक्षण गृह में नए मामले
गौरतलब है कि जिला कारागार और बाल संरक्षण गृह में 2 और 1 पॉजिटिव पहले भी पाए जा चुके हैं. ऐसे में बाल संरक्षण गृह के रसोइया समेत दो नए पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिला कारागार के कैदियों को बाहर किसी विद्यालय में रखने की तैयारी चल रही है. वहीं अब बाल संरक्षण गृह को लेकर प्रशासन क्या करता है, यह आगे पता चलेगा.

चौक बाजार जाने का रास्ता सील
जिले में शहर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. हालात यह हैं कि चौक बाजार और कोतवाली क्षेत्र पूरी तरह से हॉटस्पॉट में तब्दील हो गया है. शनिवार को कोतवाली के बगल में रेलवे फाटक के पास लारी रोड पर दो नए कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन और सक्रिय हो गया. अब बाजार जाने वाले रेलवे फाटक मार्ग को पूरी तरह से बन्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details