उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में मिले 13 नए कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा हुआ 316 - मऊ समाचार

यूपी के मऊ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले के कोरोना के कुल मामले 316 हो चुके हैं.

etv bharat
13 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 20, 2020, 9:34 PM IST

मऊ: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना को लेकर प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले में कुल 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन लोगों में मोहम्दाबाद के 2, फतेहपुर नरजा ताल के 2 लोग, भीटी के 9 लोग शामिल हैं. अब तक जनपद में कुल 316 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं.

वहीं जनपदवासियों की मांग और वित्तीय कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने मंगलवार से मऊ शहर के मिर्जाहादीपुरा संस्कृत पाठशाला, कोतवाली, बाल निकेतन तिराहा, भीटी, आज़मगढ़ मोड़, गाजीपुर तिराहा तक के इलाके के सभी बैंकों को खोलने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इन बैंकों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही खोला जाए. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बैंक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बैंक में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही हाथों में ग्लब्स और मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

गौरतलब है कि जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक सख़्त लॉकडाउन लागू किया था.


आज का कोरोना मीटर
टोटल सैम्पल- 12058
टोटल प्राप्त रिपोर्ट- 10528
टोटल निगेटिव – 10225
आज मिले पॉजिटिव- 13
टोटल पॉजिटिव- 316
मृत्यु- 4
एक्टिव पॉजिटिव – 129
डिस्चार्ज- 18

ABOUT THE AUTHOR

...view details