मऊ:जिले मेंअपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. एसपी मऊ अनुराग आर्य ने बताया कि 22 मुकदमों में पिछले अप्रैल माह से अब तक 125 अपराधियो को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है. अपराधियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
मऊ को एक समय विकास पुरुष कल्पनाथ राय के नाम से जाना जाता था. जनपद में अपराधों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है, जिसके तहत सरकारी दस्तावेजों के अनुसार अप्रैल माह से अब तक 125 लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक लगभग दस करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है, जो कि अपराधियों द्वारा गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई है.
मऊ में 125 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 10 करोड़ की संपत्ति जब्त - 125 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है. अब तक 125 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इनकी लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है.
मऊ में 125 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर
पुलिस के गैरकानूनी काम करने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है. बारह आरोपी अब भी फरार हैं. उन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. अपराधी अलग-अलग गैंग के रूप में काम कर रहे थे. 39 लोग ऐसे भी थे, जिनके ऊपर पच्चीस हजार रूपये का इनाम भी घोषित था. इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. शेष बारह लोग बचे हैं. ग्यारह प्रकरणों में पुलिस द्वारा करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.