मऊ:जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक 22 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक किशोर ठीक हो चुका है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है. संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की प्रक्रिया में तेजी आई है.
जिले में प्रवासी कामगारों के आने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. मुंबई, गुजरात, दिल्ली, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न शहरों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. अब तक जिले में 50 हजार के लगभग प्रवासी आ चुके हैं. जिले में प्रवासियों के पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जाता है. संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. अभी तक जिले में 1238 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें प्रवासी कामगारों सहित पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोग शामिल हैं.