मऊ : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मोदी सरकार ने जिले को बड़ा तोहफा दिया है. जिले की 13 सड़कों का 120 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा. इसमें 11 सड़कों का जहां चौड़ीकरण होगा, वहीं दो का निर्माण किया जाएगा. सड़कों के निर्माण से राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
120 करोड़ से होगा मऊ की 13 सड़कों का कायाकल्प - मोदी सरकार
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मऊ की 13 सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. इसमें 11 सड़कों का जहां चौड़ीकरण होगा, वहीं दो का निर्माण किया जाएगा.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को निर्देश दिया था कि सभी सड़कों का मरम्मत शारदीय नवरात्रि के पहले पूरी कर ली जाए. इसके बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले की तमाम सड़कें खराब पड़ी हैं. वहीं इन सड़कों का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग ने शासन को पत्र लिखा था. अब शासन ने इन सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं. अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि 13 सड़कों की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.
ब्लॉक - सड़क का नाम - लंबाई (किलोमीटर में)
1: दोहरीघाट - सूरजपुर से सिकड़ीकोल वाया कैनाल की पटरी - 6.35
2: फतहपुर मंडाव - नंदौर से सिपाह - 5.10
3: घोसी - दोहरीघाट मेन बनगांवा से कैनाल की पटरी पिढ़वल - 9.35
4: घोसी - कल्याणपुर से इटौरा डोरीपुर - 05
5: मुहम्मदाबाद गोहना - मुहम्मदाबाद-घोसी किमी दो से जीयनपुर - 05
6: मुहम्मदाबाद गोहना - करहां से जहानागंज - 7.20
7: परदहा - स्टेट हाइवे 34 से पुराघाट - 07
8: परदहा - मऊ से इटौरा मार्ग - 10
9: रानीपुर - इटौरा से सरसेना - 10
10: रानीपुर - काझा से फत्तेपुर - 09
11: रतनपुरा - रतनपुरा से भीमपुरा - 09
12: रतनपुरा - हलधरपुर से अइलख - 10
13: रतनपुरा - पहसा से चकरा सहुआरी - 07